November 22, 2024

निःशुल्क एवं सशुल्क वैक्सीनेशन हेतु अस्पताल निर्धारित

कोरबा 5 मार्च। प्राथमिकता क्रम में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों व 45 से 59 वर्ष के ऐसे व्यक्तियों, जो कि किसी गंभीर रोग जैसे हृदय रोग, कैंसर, शुगर, किडनी रोग, ब्लड प्रेशर, एचआईवी (बवउवतइपक) आदि से पीड़ित हैं का वैक्सीनेशन।

निःशुल्क वैक्सीनेशन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.बी.बोडे ने बताया कि निगम क्षेत्र में जिन अस्पतालों में निःशुल्क वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है, उनमेंं जिला चिकित्सालय के साथ-साथ एन. टी. पी. सी. हास्पिटल, सी. एस. ई. बी.वेस्ट हास्पिटल, सी.एस.ई.बी.ईस्ट हास्पिटल, एस. ई. सी. एल. हास्पिटल मुड़ापार, एस. ई. सी. एल. हास्पिटल बांकीमोंगरा, एन.सी.एच. हास्पिटल, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं।

सशुल्क वैक्सीनेशन- उन्होने बताया कि जो व्यक्ति शुल्क अदा करके अपना वैक्सीनेशन कराना चाहते हैं, उनके लिए निगम क्षेत्र में स्थित न्यू कोरबा हास्पिटल, जीवनआशा हास्पिटल, बालाजी ट्रामासेंटर, कृष्णा हास्पिटल, प्रसाद नेत्रालय, सिंह नर्सिंग होम, अन्नपूर्णा नर्सिंग होम, गीतादेवी मेमोरियल अस्पताल, थवाईत नर्सिंग होम एवं बालको हास्पिटल आदि में सशुल्क वैक्सीनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

आयुक्त ने किया अस्पतालों में वैक्सीनेशन व्यवस्था का निरीक्षण- आयुक्त श्री एस.जयवर्धन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी. बी. बोडे, अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व नर्सिंग होम्स का दौरा कर वहां पर की गई वैक्सीनेशन की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होने वैक्सीनेशन हेतु आने वाले नागरिकों के पंजीयन हेतु बनाए गए काउंटरों व पंजीयन सिस्टम का जायजा लेने के साथ ही वैक्सीनेशन पूर्व लोगों के बैठने हेतु वेटिंग रूम एवं वैक्सीनेशन पश्चात विश्राम हेतु की गई व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Spread the word