December 23, 2024

आधा दर्जन IAS अफसरों को मिला प्रमोशन… बनाए गए सचिव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन देकर सचिव बनाया गया है। इनमें से चार अधिकारी डायरेक्ट आईएएस हैं तो, दो अधिकारी प्रमोटी आईएएस हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर आदेश जारी कर दिया है।

जिन अफसरों को प्रमोशन मिला है उनमें से आईएएस मुकेश बंसल, संगीता आर, रजत कुमार व एस प्रकाश डायरेक्ट आईएएस हैं। वहीं टीपी वर्मा और नीलम नामदेव एक्का प्रमोटी आईएएस अफसर हैं, जिन्हें प्रमोशन का लाभ मिला है।

Spread the word