December 23, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा के पूर्व प्रांतपाल एवं पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह

कोरबा 5 मार्च। लायंस क्लब ऑफ कोरबा के द्वारा पूर्व प्रांतपाल एवं पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष लायन सत्येन्द्र वासन जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट की प्रथम लायन लेडी लायन कांता अग्रवाल जी, भ्वदवतंतल गवर्नर लायन श्रीकांत बुधिया जी, महापौर लायन राजकिशोर प्रसाद जी, रीजन चेयरपर्सन लायन अजय धनोदिया एवं जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा जी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शानदार मंच संचालक लायन संतोष खरे जी द्वारा किया गया। स्थायी सेवा परियोजना एवं सेवा गतिविधियों के द्वारा डिस्ट्रिक्ट के साथ-साथ मल्टीपल एवं इंटरनेशनल स्तर पर विशेष पहचान बनाने कि इस स्वर्णिम सेवा यात्रा एवं क्लब की सफलता में कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन इस पुनित कार्य के तारतम्य में उनके सहयोग एवं प्राप्त मार्गदर्शन के लिए दिन मंगलवार 02 मार्च 2021 को लायंस इंग्लिश स्कूल, टी.पी. नगर कोरबा में सम्मान समारोह का आयोजन कर मोमेन्टों, श्रीफल एवं माला से जिसमे पूर्व अध्यक्ष एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल, लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन श्रीकान्त बुधिया, एमजेएफ लायन अशोक मोदी, लायन राधेश्याम बंसल, लायन रामगोपाल डिक्सेना, लायन शिव कुमार अग्रवाल, लायन राजकिशोर प्रसाद, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन नंदकिशोर अग्रवाल, लायन सुभाष अग्रवाल (बालाजी), लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) को सम्मानित करने का गौरव कोरबा क्लब को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी ने हमारा मान बढ़ाया।

इस समारोह में हमारे नगर के महापौर लायन राजकिशोर प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन लायन अजय धनोदिया, जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, डिस्ट्रिक्ट ऑडनरी गवर्नर लायन श्रीकांत बुधिया विशेष रुप से उपस्थित रहे, इस समारोह के अवसर पर सम्मानीय पूर्व अध्यक्ष का सम्मान कर क्लब अध्यक्ष लायन सत्येन्द्र वासन, सचिव लायन मीना सिंह, कोषाध्यक्ष लायन सुभाष अग्रवाल एवं उपस्थित लायन सदस्य डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन कांता अग्रवाल, लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, एम.जे.एफ. लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन कामायनी दुबे, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन अशोक कुमार मोदी, लायन नंदकिशोर अग्रवाल, लायन संतोष खरे, रीजन सचिव लायन अजय गर्ग, लायन मधु पाण्डेय, लायन ममता रानी वासन, लायन सुमन सोनी, लायन दीपक माखीजा, लायन अशीष अग्रवाल, लायन शिव कुमार अग्रवाल (माडर्न एग्रो), लायन शहनाज शेख, लायन अशोक जायसवाल, लायन रामगोपाल डिक्सेना, लायन रविशंकर सिंह, लायन कन्हैया सोनी, लायन शोभना सोनी, लायन आकाश अग्रवाल, लायन मीना अग्रवाल, लायन रमेश शर्मा, लायन कैलाश मोदी, लायन पवन अग्रवाल, लायन बृजमोहन शर्मा, लायन भगवती अग्रवाल गर्व का अनुभव किये, इस सेवाभावी कार्यो को देखते हुए लायंस क्लब ऑफ कोरबा में 06 सदस्यों ने अपना सहृदय से रीजन चेयरपर्सन लायन अजय धनोदिया जी के द्वारा अपना सदस्यता लिया।

Spread the word