November 22, 2024

नियमित करने की मांग दोहराते बेमुद्दत धरने पर बैठे प्रेरक

कोरबा 11 मार्च। प्रेरक पंचायत कल्याण संघ के बेनर तले प्रेरक बुधवार को आइटीआइ चौक स्थित तानसेन प्रतिमा के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। भूपेश सरकार वाद निभाओ, प्रेरकों को नियमित करो की मांग करते हुए यह प्रदर्शन सुबह 10 से शुरू किया गया। धरना-प्रदर्शन के बाद दोपहर दो उन्होंने रैली निकालकर मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के नाम से क्लेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

संघर्षशील प्रेरक व पंचायत कल्याण संघ छत्तीसगढ की कोरबा इकाई के बेनर तले तानसेन चौक आइटीआई में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। संघ के सचिव रामकुमार चौहान का कहना है कि 25 फरवरी को एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, पंचायत मंत्री, राजस्व मंत्री व स्थानीय विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया था। इसमें कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र व मंत्री टीएस सिंहदेव के लिखित आश्वासन का उल्लेख किया गया। इसमें स्पष्ट लिखा है कि सरकार बनने के बाद योग्यता के अनुसार अन्य विभागों में नियुक्त के आवश्यक उपाय किए जाएंगे। इतना ही नहीं, सरकार बनने के बाद प्रेरकों की विवशता व बेरोजगारी को देखते हुए वर्तमान सरकार के 27 विधायक एवं विपक्ष के 11 विधायक व मंत्रियों ने सरकार को जल्द रोजगार की अनुशंसा करते हुए पत्र लिखे।

संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार बाजपेयी ने कहा कि शासन के कार्यकाल के दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि प्रेरकों को कब तक व किस विभाग में नियुक्त किया जाएगा। यह जानने प्रशासन व शासन को पुनः ज्ञापन सौंपा गया व दस दिन का समय दिया गया था। समय गुजर जाने के बाद भी कोई पहल नहीं होने पर बुधवार को प्रेरक अनिश्चितकाली धरने पर बैठ गए हैं।

Spread the word