November 21, 2024

बुजुर्ग ग्रामीणों से पटवारी, कोटवार व रसूखदारों ने लाखों की उगाही की

जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की

कोरबा 11 मार्च। ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति और आदिनिवासी गण परिषद संगठन के प्रमुख पदाधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर, ललित महिलांगे, कुलदीप सिंह राठौर, दिलेश उईके, सुभाष यादव, बंधनलाल सारथी, किताब सिंह कंवर, महेत्तर साय सारथी, तीजराम, सुनिता बाई, सरवतिया बाई, अहिल्या बाई तथा अनेक ग्रामवासी उपस्थित होकर राजस्व के पटवारी कोटवार तथा गांव के ही रसूखदार लोगों के द्वारा निजी भूमि पट्टा खाते के बटांकन सीमांकन दुरुस्ती नकल तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि को षडयंत्र पूर्वक हरण करने के नाम पर हजारों लाखों रुपए का रिश्वत के गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर ज्ञापन दिया गया।

संगठन के पदाधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर, ललित महिलांगे, दिलेश उईके, कुलदीप सिंह राठौर जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम अमझर के बुजुर्ग ग्रामीणों से जमीन और पीएम आवास के नाम पर पैसे की उगाही कर हरण कर लिया गया। बुजुर्ग ग्रामीणों का भोला-भाला सीधा-साधा का फायदा उठाकर ग्राम के ही पटवारी कोटवार व रसूखदारों ने लाखो हजारों लूट लिये। संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि सुनियोजित कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाए तथा न्याय नहीं हो पाने पर मजबूरन बाध्य होकर संगठन और पीड़ित ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।

Spread the word