November 21, 2024

कोरोना से सुरक्षित होने के लिए लोग लगा रहे टीका

कोरबा 11 मार्च। सुरक्षा के लिए जरूरी है कोरोना वैक्सीन कोरबा जिले में सभी सरकारी और इंपैनल्ड निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन नेशन का काम चल रहा है। वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक और 45 से लेकर 59 वर्ष तक के लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में कोरबा जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने भी अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाया और खुद को सुरक्षित किया। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि अपनी बारी आने पर पंजीकरण कराएं और वैक्सीन लगवाएं। कोरबा जिले के सीएमएचओ डॉ भारत भूषण बोर्डे ने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए पर्याप्त रफ्तार से वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। जिले के सभी शासकीय चिकित्सालयों में यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क है। लोगों को पंजीकरण की प्रक्रिया बता दी गई है।

Spread the word