November 22, 2024

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की आठवीं किस्त अप्रैल में लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर कर सकती है केन्द्र सरकार

नईदिल्ली 26 मार्च। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) स्कीम की आठवीं किस्त अप्रैल में लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर कर सकती है। यह वित्त वर्ष 2021-22 की पहली किस्त होगी। इस किस्त के तहत सरकार 2000 रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजेगी। अगर आप भी इस स्कीम के बेनिफिशयरी हैं और पिछले इंस्टॉलमेंट आपके अकाउंट में आते रहे हैं व आपके केवाईसी दस्तावेज अपेडेटेड हैं तो आपको आठवीं किस्त भी मिलेगी। हालांकि, अगर आपने हाल में इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है या पिछले इंस्टॉलमेंट मिलते रहे हैं लेकिन आप एक बार फिर से आश्वस्त होना चाहते हैं तो मिनटों में इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थियों (Beneficiaries of PM Kisan Samman Nidhi) की लिस्ट चेक करनी होगी। आप PM Kisan स्कीम के ऐप या फिर इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए लाभार्थियों की सूची चेक कर सकते हैं।

ये है स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में पीएम किसान स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ को खोलिए।
  • यहां दाहिनी ओर आपको ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा।
  • ‘Farmers Corner’ में ‘Beneficiary List’ पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव को ड्रॉप डाउन लिस्ट में से चुने।
  • सभी विकल्पों को चुनने के बाद ‘Get Report’ पर क्लिक करें।
  • यह लिस्ट कई पेज में होती है। हालांकि, यह लिस्ट में दर्ज नाम अल्फाबेटिक ऑर्डर में होते हैं तो आसानी से आप अपना नाम इस लिस्ट में ढूंढ सकते हैं।

अगर आपने हाल में रजिस्ट्रेशन कराया है और इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपको इसी वेबसाइट के जरिए अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करना चाहिए।

जानिए क्या है स्टेटस चेक करने का प्रोसेसः 

  • Farmers Corner के अंतर्गत Status of Self Registered/CSC Farmer के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • अब आधार नंबर और इमेज कोड डालने के बाद सर्च पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आपको मालूम चल जाएगा कि आपके एप्लीकेशन का स्टेटस क्या है।
Spread the word