November 22, 2024

प्राइवेट स्कूल जनरल प्रमोशन नहीं देंगे, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी: डॉ. टेकाम

रायपुर 26 मार्च। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने निजी स्कूलों के बगावत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कड़े तेवर में कहा कि प्रदेश के स्कूलों के लिए जो भी आदेश जारी हुआ है, उसका पालन करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल जब जनरल प्रमोशन नहीं देंगे, तब कार्रवाई की जाएगी. छात्रों के भविष्य का सवाल है. प्राइवेट स्कूलों को आदेश का पालन करना ही होगा.

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बोर्ड कक्षाओं के अलावा सभी लोकल कक्षाओं के बच्चों को जनरल प्रमोशन करने का आदेश दिया है. इस आदेश के खिलाफ सभी प्राइवेट स्कूलों का निर्णय सामने आया था. जिसमें छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैंनेजमेंट एसोसिएशन ने प्रदेश के दो लाख छात्रों को जनरल प्रमोट नहीं करने का निर्णय लिया है. इसके खिलाफ शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी दी है.

शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने कहा कि प्राइवेट स्कूल जब जनरल प्रमोशन नहीं देंगे, तब कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल बगावत को लेकर हमारे पास कोई अधिकृत ज्ञापन या सूचना नहीं है. शिक्षा मंत्री ने कहा अभी तो जनरल प्रमोशन नहीं रोके हैं, जब प्रमोशन रोकेंगे तो तब का तब देखेंगे.

इसके पहले निजी स्कूलों के जनरल प्रमोशन से इनकार पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा ता कि शासकीय हो या निजी स्कूल सरकार का निर्णय तो मानना ही होगा. अगर निजी स्कूलों को कोई समस्या है, तो वह अपनी बात रख सकते हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कहा था कि फीस जमा नहीं करने वाले छात्रों को जनरल प्रमोट नहीं किया जाएगा और उसके साथ ही छात्रों को आगे की कक्षाओं की अनुमति नहीं होगी. सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए एसोसिएशन ने यह भी फरमान जारी किया था.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कहा था कि बिना फीस के छात्रों को टीसी भी नहीं दी जाएगी. इससे छात्र दूसरे स्कूल में एडमिशन से भी वंचित हो जाएंगे. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कोरोना काल में फीस नहीं देने वाले छात्रों की सूची भी बनाई है. इसको लेकर अब छत्तीसगढ़ में सरकार और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की जंग छिड़ गई है. इन सबके बीच कहीं छात्र न पिस जाएं.

Spread the word