November 22, 2024

हाथियों ने अमलीपारा में ढहाया ग्रामीण का मकान

कोरबा 28 मार्च। जिले के वनमंडल कटघोरा के पसान, एतमानगर व केंदई रेंज में 4 अलग-अलग समूहों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इनमें से 12 हाथी पसान रेंज के सेमरा व बनिया गांव के पास हैं। जबकि एक दंतैल पोड़ीकला बीट के ग्राम अमलीपारा पहुंच गया है। 20 हाथी एतमानगर व केंदई रेंज में मौजूद हैं। पोड़ीकला बीट के अमलीपारा में घूम रहे दंतैल ने बीती रात बस्ती में पहुंचकर एक ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूत्रों के मुताबिक जिस समय दंतैल ने यहां मकान पर हमला किया उस समय मकान मालिक व उसका परिवार सो रहा था। हाथी के आने की आहट सुनकर जागे और किसी तरह घर के एक स्थान पर छिपकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों द्वारा हाथी के अमलीपारा बस्ती में पहुंचने और मकान तोड़े जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला रात में मौके पर पहुंचा और हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की। वन अमले द्वारा खदेड़े जाने पर हाथी जंगल की ओर भागा, तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार मुनादी कराई जा रही है तथा ग्रामीणों को सचेत करने के साथ ही उनसे कहा जा रहा है कि वे जंगल की ओर ना जाएं।

Spread the word