December 23, 2024

कोरोना: खनिज विभाग के क्लर्क को मौत से हड़कम्प

कोरबा 28 मार्च । कल देर रात कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी। संक्रमित कलेक्टोरेट परिसर में स्थित खनिज विभाग में बाबू के रूप में पदस्थ था। कोरबा जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को जिले में 52 संक्रमितों की पहचान की गई थी । वही देर रात कलेक्टोरेट परिसर में स्थित एक विभाग के बाबू की कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद से ही विभाग में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि इस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी पॉजिटिव है, जिनका उपचार किया जा रहा है।

Spread the word