September 20, 2024

अपना खाता बताकर दूसरे के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए 11 लाख , रकम वापस मांगे जाने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी, डीजीपी , आईजी सहित जिला पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत

लाल बिहारी यादव

कोरबा। news action .शहर के एक युवा ठेकेदार से एक अन्य ठेकेदार ने 11 लाख रूपए अपना खाता बताकर किसी और के बैंक अकाउंट में रकम ट्रांसफर करा लिए। कुछ रकम बैंक ट्रांसफर के माध्यम से वापस कर दिया गया। लेकिन अब भी अधिकांश रकम वापस नहीं किया गया है। रकम वापस मांगे जाने पर झूठे मामले में फंसाए जाने की धमकी दी जा रही है। जबकि रकम वापसी को लेकर नियत तिथि में पैसा वापस करने स्टॉप पेपर में शपथ पूर्व नोटरी भी कराया गया है।
Rakam vapsi ka sapth patra

मामले की शिकायत डीजीपी , रेंज आईजी सहित जिला पुलिस अधीक्षक से की गई है। उक्त शिकायत सिटी कोतवाली अंतर्गत अग्रोहा मार्ग निवासी श्याम गोयल कंन्ट्रक्शन कंपनी के मालिक श्याम गोयल ने की है। उक्त शिकायत में श्री गोयल ने उल्लेख किया है कि उसके कंन्ट्रक्शन कंपनी के बैंक खाते से 09 लाख एवं उसके रीवा वाले समधि के बैंक खाते से 2 लाख कुछ 11 लाख रूपए ठेकेदार लाल बिहारी यादव एवं उसके पार्टनर द्वारा किस्तवार लिया गया था। ठेकेदार लाल बिहारी यादव को जिस खाते में रकम बैंक के माध्यम से ट्रांसफर कराया गया उसे अपना बताया गया। जो कि उसका नहीं है। लाल बिहारी द्वारा बताए गए खाता नंबर में उसके कंपनी के बैंक खाता से 15 फरवरी 2018 को एनईएफटी एसबीआईएन 0000026 मेें 2 लाख रूपए , 13 फरवरी को एनईएफटी एसबीआईएन 0000026में 1 लाख रूपए , 12 फरवरी को एनईएफटी एसबीआईएन 0000026 में 1 लाख रूपए एवं 3 फरवरी 2018 को 5 लाख रूपए आरटीजीएस आईबीकेएलआर 920180203000 इंजीनियिरिंग में जमा कराया गया एवं दो लाख रूपए उसके समधि द्वारा उनके रीवा के खाते से ट्रांसफर कराया गया। इस तरह से किस्तवार 11 लाख रूपए दिए गए है। कुछ पैसा उक्त खाता नंबर से उसके बैंक खाता में लौटाया गया है। लेकिन अब भी पूर्ण रकम मुझे वापस नहीं किया गया है जबकि ठेकेदार लाल बिहारी यादव द्वारा 1 नवंबर 2018 को शपथ पूर्वक रकम वापसी का वादा किया गया था। स्टाम्प पेपर में नोटरी भी कराया गया है। लेकिन रकम वापसी में लाल बिहारी द्वारा अनाकानी की जा रही है। उसने जो अकाउंट नंबर अपना बताकर मुझसे रकम जमा करवाया है वह उसका है ही नहीं। चार-पांच माह बाद श्री गोयल को पता चला कि वह दूसरे का खाता है। रकम मांगे जाने पर लाल बिहारी अपनी पत्नी अनीता यादव को सामने लाता है ,जो झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती है। अब इस मामले में डीजीपी , रेंज आर्ईजी सहित जिला पुलिस अधीक्षक से युवा ठेकेदार ने शिकायत की है।

Spread the word