December 23, 2024

मीटर रीडर्स का पुलिस वेरिफेशन जरूरी


न्यूज एक्शन। मीटर रीडिंग का काम अधिकांश इलाकों में प्राइवेट तौर पर चल रहा है । निजी कर्मचारी ही घर के बाहर और भीतर लगे बिजली मीटर का रीडिंग लेते हैं । खासकर जब घर में महिला सदस्य अकेले हो तो बिना पुलिस वेरिफिकेशन वाले कर्मियों से असुरक्षा भाव पैदा हो सकता है ।ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से प्राइवेट रीडर्स का पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी हो जाता है । इस ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत है । ताकि भविष्य में ऐसी कोई  घटना का खतरा न रहे ।

Spread the word