December 26, 2024

वन विभाग मजदूर के अभाव में जेसीबी मशीन से तालाब खोदाई की मांगी अनुमति

कोरबा 5 अप्रैल। महुआ सीजन शुरू होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों का टोटा हो गया है। वन विभाग द्वारा बालको सर्किल के ग्राम खेतार में तालाब की खोदाई के लिए काम करने ग्रामीणों से संपर्क साधा जा रहा है तथा मुनादी भी कराई जा रही है लेकिन गांव के कोई भी मजदूर अथवा ग्रामीण कार्य में आने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं।

ग्रामीण महुआ संग्रहण को प्राथमिकता दे रहे हैं। पूरा गांव का गांव सुबह होते ही महुआ तथा वनोपज संग्रहण के लिए जंगल की ओर निकल पड़ता है। तालाब खोदाई के लिए मजदूर नहीं मिलने से इस कार्य में काफी विलंब हो रहा है। जिसे देखते हुए विभाग अब जेसीबी मशीन से इस कार्य को कराने के लिए जुगत बनाना चाहता है। फलस्वरूप बालको रेंज के अफसरों ने डीएफओ कोरबा को इस संबंध में पत्र लिखकर खोदाई कार्य मेनुअल के बजाय जेसीबी मशीन से कराने की अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही खेतार में तालाब खोदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार योजना मद के तहत यहां तालाब खोदाई की स्वीकृति मिली है जिस पर लगभग 5 लाख रुपए खर्च होने हैं। कार्य को मेनुअल व मशीन द्वारा कराए जाने की शर्तें होती है। इन शर्तों के परिपालन में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से कार्य करने को लगातार कहा जा रहा है। इसके लिए विभाग के अधिकरी व कर्मचारी चक्कर भी लगा रहे हैं लेकिन कोई भी ग्रामीण काम करने को तैयार नहीं हो रहे हैं। फलस्वरूप कार्य में विलंब हो रहा है जिसे देखते हुए अब जेसीबी मशीन से कार्य कराने की अनुमति मांगी जा रही है। अनुमति मिलते ही जेसीबी मशीन को गांव में भेजा जाएगा और तालाब खोदाई का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। ज्ञात रहे इससे पहले भी वन विभाग द्वारा कोरबा परिक्षेत्र के ग्राम भुलसीडीह में तालाब निर्माण जेसीबी से कराया जा चुका है। इस कार्य में लगभग 30 लाख रुपए खर्च हुए हैं।

Spread the word