December 26, 2024

अंतरराष्ट्रीय अबेकस चैंपियनशिप में कोरबा के 7 बच्चों ने परचम लहराया


0 30 से ज्यादा देशों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
कोरबा। दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय यूसी मास प्रतिस्पर्धा वर्ष 2024 में कोरबा इंप्रेसिव स्कूल द्वारा संचालित ब्रांच के 7 बच्चों ने गौरव प्राप्त किया है। लगभग 30 से ज्यादा देशों के बच्चों ने इस मानसिक अंकगणित (अबेकस) प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। कोरबा के सभी सात बच्चों ने प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाई। इनमें राघव गोरख व हर्षित रात्रे को चैंपियन और नरेंद्र मोदी, अथर्व अग्रवाल, सुमति पंजवानी, तनीषा सचदेव सेकेंड रनरअप तथा एरिक रात्रे को थर्ड रनरअप रही। सभी इंटरनेशनल लेवल ए-2 ग्रुप का हिस्सा बने।
फ्रैंचायजी हेड अंजलि अग्रवाल, कोरबा ब्रांच की हेड तनीषा वरन्दानी, शिक्षिका शिल्पा खटोर, गुंजन निहलानी हैं। प्रतिभागी बच्चों के साथ दिल्ली गई ब्रांच हेड तनीषा वरन्दानी ने बताया कि 6000 बच्चों के बीच कोरबा के सभी सात बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जो कि कोरबावासियों के लिए गौरव की बात है। यूसी मास (अबेकस) पूरी दुनिया में प्रसिद्ध अंकगणित की एक प्रणाली है जो कि बच्चों में गणितीय दक्षता बढ़ाती है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को गणित विषय में 200 प्रश्नों को 8 मिनट में सॉल्व करना होता है।

Spread the word