गैस चूल्हे में फन फैलाए बैठा था कोबरा
कोरबा। शहर के वीआईपी बुधवारी मार्ग पर स्थित पथर्रीपारा में सोमवार की रात 9 बजे एक घर में सिहरन पैदा कर देने वाली घटना हुई। हैरान कर देने वाली घटना तब सामने आई जब एक महिला खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे के पास गई और वहां करीब 5 फीट के कोबरा सांप को देखकर हैरान रह गई। महिला जैसे ही चूल्हा जलाने के लिए पहुंची, उसका सामना चूल्हे से लिपटे एक खतरनाक जहरीले कोबरा सांप से हुआ। इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी गई। रेस्क्यू टीम ने अपनी विशेष तकनीक का इस्तेमाल करते हुए फुफकारते हुए सांप को शांत किया और फिर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। सांप को पकडऩे में टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि सांप गैस चूल्हे के लोहे से बुरी तरह फंसा हुआ था और किसी भी समय हमला करने की स्थिति में था