December 23, 2024

अंबेडकर जयंती मनाने के लिए अनुमति मांगने पहुंचे कार्यकर्ता

कोरबा 5 अप्रैल। बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए कई संगठनों के द्वारा तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अधिकारियों से अनुमति मांगी जा रही है। आज भीम रेजीमेंट के जिलाध्यक्ष अनिल टंडन, जिला प्रभारी राहुल सूर्यवंशी, जिला संयोजक ह्रश्वयारेलाल भारद्वाज, महामंत्री त्रिवेंद्र आदिले एसडीएम के पास अनुमति मांगने पहुंचे।

इसी तरह भीम आर्मी के द्वारा कोरबा में रैली करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जिलाध्यक्ष संतोष मरकाम, मंटू खलखो, ललित महिलांगे, दयाशंकर खूंटे, दयाशंकर अजगले कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आवेदन जमा किया है। इसी तरह बसपा के द्वारा छोटे स्तर पर कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही है। बालको में विधानसभा अध्यक्ष धनंजय चंद्रा, कोरबा शहर में कपिल चौहान, बांकीमोंगरा में जिला महासचिव सत्यजीत कुर्रे के द्वारा तैयारी की जा रही है। प्रदेश सतनामी समाज के सुमित टंडन, सूर्यकांत पाटले, दिनेश जोशी, राकेश ओगरे, दीपक पाटले ने भी अनुमति मांगी है। सतनाम धर्म विकास परिषद के शबीर जांगड़े, सत्येंद्र डहरिया, विनोद डहरिया के द्वारा भी तैयारियां की जा रही है।

Spread the word