November 25, 2024

सीनियर्स गाइड्स एवं रेंजर्स ने कोविड- 19 टीकाकरण को लेकर चलाया जागरुकता अभियान

कोरबा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा से जुड़ी मदर टेरेसा और सरोजनी नायडू ओपन रेंजर टीम की सीनियर्स गाइड्स एवं रेंजर्स ने 5 अप्रेल को कोरबा विकासखंड के ग्राम मधुनारा, भुलसीडीह, बुंदेली में कोविड- 19 के टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व गाइड केप्टिन श्रीमती पुष्पा शांडिल्य ने किया। अभियान के तहत गांवों में घर- घर दस्तक दी गई तथा 45 या इससके अधिक आयु वर्ग के लोगों से कोविड-19 का टीका लगवाने अपील की गई। साथ ही पिंक कार्ड का भी वितरण किया गया, जिसे टीका लगवाने के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में जमा किया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा कोरोना संकटकाल में अपनी उपयोगी भूमिका निभाई गई है। प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान करने के साथ ही सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा स्काउटर्स, गाइडर्स द्वारा अपने स्तर पर कई रचनात्मक कार्य किए गए हैं। इस हेतु भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा जिला को सम्मानित भी किया गया है।

Spread the word