November 23, 2024

6 बजे बंद होंगी शराब दुकानें.. मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और बैरिकेंटिंग आदि सुनिश्चित कराने आबकारी अधिकारी करेंगे शराब दुकानों की जांच

कोरबा 6 अप्रैल. कोरोना की बढ़ती संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की अस्थाई-स्थाई दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों का समय सुबह से शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया है। जिले की सभी शराब दुकानें भी शाम छह बजे बंद होंगी। बार शाम सात बजे बंद होंगे। शराब दुकानों में भीड़ से कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती कौशल ने दुकानों के बाहर एवं भीतर कोविड प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी आबकारी निरीक्षकों को समय-सारणी तय कर सभी शराब दुकानों की जांच करने को कहा है। उन्होंने सभी शासकीय मदिरा दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बैरिकेटिंग करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने दुकानों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अनिवार्यतः मास्क पहनना सुनिश्चित कराने और मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही ग्राहकों को मदिरा का विक्रय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सख्त निर्देशित किया कि मदिरा दुकानो में किसी भी कारण से जरूरत से ज्यादा भीड़ इकट्ठी होने और ग्राहकों तथा कर्मचारियों द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन पाए जाने पर महामारी एक्ट सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दण्ड संहित 1860 की धारा 188 के प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।

Spread the word