December 23, 2024

अवैध प्लाॅटिंग को लेकर कलेक्टर श्रीमती कौशल सख्त, शुक्रवार तक मांगी रिपोर्ट

  • एक ही खसरे के प्लाॅटों की बार-बार रजिस्ट्री की सूची भी तलब
  • कलेक्टर श्रीमती कौशल ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

कोरबा 06 अप्रैल 2021. जिले के नगरीय क्षेत्रों में अवैध प्लाॅटिंग को लेकर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सख्त रूख दिखाया है। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आज श्रीमती कौशल ने जिले के सभी नगरीय निकायों में अवैध प्लाॅटिंग से संबंधित मामलों की रिपोर्ट सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से आने वाले शुक्रवार तक मांगी है। कलेक्टर ने एक ही खसरे की भूमि की बार-बार रजिस्ट्री कराये जाने के प्रकरणों की सूची भी उप पंजीयकों से शुक्रवार तक तलब की है। श्रीमती कौशल ने आज समय सीमा की बैठक में अवैध प्लाॅटिंग को लेकर की गई कार्रवाईयों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध प्लाॅटिंग के प्रकरणों पर स्वयं ही संज्ञान लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार सहित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुभागों के एसडीएम और अन्य राजस्व अधिकारी भी शामिल हुए।
समय सीमा की बैठक में श्रीमती कौशल ने बरसात शुरू होने के पहले सभी सार्वजनिक और शासकीय भवनों में रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का काम पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कटघोरा, पाली और करतला में शुरू होने वाले तीन नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों का काम भी अगले डेढ़ महीने में पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने तीनों स्कूलों में किए जा रहे कामों की प्रगति से संबंधित फोटोग्राफ और प्रतिवेदन हर तीन दिन में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी खरीफ मौसम में जिले की उच्चाहन भूमि में धान के बदले अन्य दलहनी-तिलहनी और उद्यानिकी फसलों की खेती के लिए कार्ययोजना, रकबा और जरूरी आदान सामग्रीयों का प्रतिवेदन भी अगले तीन दिनों में कृषि विभाग के अधिकारियों से मांगा है।

Spread the word