December 26, 2024

कहां कहां से जुड़े हैं हनी ट्रैप गैंग के तार ?


मध्यप्रदेश (Editor news action )हनी ट्रैप गैंग में शामिल महिलाओं के कई बड़े लोगों से संपर्क की पुष्टि हुई है। सिर्फ इंदौर, भोपाल ही नहीं, मुंबई, दिल्ली तक इन महिलाओं ने हस्तियों (अफसरों, नेताओं) से जुड़कर करोड़ों रुपए के टेंडर लिए। इसमें श्वेता स्वप्निल जैन और बरखा सोनी की भूमिका अहम थी। श्वेता विजय जैन ने लाइजनिंग कर दूसरों को ठेके दिलवाने का काम संभाल रखा था। वह महाराष्ट्र में काम देख रही थी, जबकि दिल्ली के काम रूपा अहिरवार संभालती थी। पुलिस सभी विभागों से टेंडरों की जानकारी जुटाएगी।   दिल्ली , मुंबई और एमपी के बाद क्या  छत्तीसगढ़ में भी हनी ट्रैप के तार जुड़े हो सकते हैं इसकी गहन पड़ताल की दरकरार है । क्योंकि मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी गिरोह की सक्रियता जुड़े होने की संभावना से पूरी तरह इंकार नही किया जा सकता ।

Spread the word