September 20, 2024

WhatsApp ग्रुप में अश्लील पोस्ट करने वाले पत्रकार पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग

कोरबा । (Editor news action) सोशल मीडिया वाट्सअप ग्रुप जनसंपर्क कोरबा में अश्लील पोस्ट किए जाने के मामले में अपराध पंजीबद्ध किए जाने की मांग को लेकर शिकायत की गई है।
जिला जनसंपर्क अधिकारी जितेन्द्र नागेश एवं कलेक्टर , एसपी को किए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि पत्रकार नौशाद  खान द्वारा 20 सिंतबर की रात्रि लगभग 9.30 बजे जनसंपर्क प्रेस कोरबा गु्रप में अश्लील फोटो जान बूझकर डाला गया । ग्रुप के महिला पत्रकारों सहित ग्रुप के सभी पत्रकारों को अपमानित करने लज्जा जनक कृत्य करने के संबंध में नौशाद खान के खिलाफ धारा 354, 509 , 500,501 भादवि एवं 66 आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किए जाने की मांग की गई है।
दैनिक महाकौशल के कोरबा ब्यूरो प्रमुख संतोष गोयल द्वारा किए गए शिकायत में लिखा गया है कि जनसंपर्क प्रेस कोरबा वाट्सएप ग्रुप में जिले के अधिकांशत: महिला एवं पुरूष पत्रकार जुड़े हुए है। जिनकी अपनी अपनी मर्यादाएं एवं सम्मान है। नौशाद खान के द्वारा जानबूझ कर ग्रुप को बदनाम करने के आशय से ग्रुप के  महिला एवं पुरूष सदस्यों के मान सम्मान को अघात पहुंचाने के आशय से दो अत्यंत अभद्र महिला एवं पुरूष के अत्यंत नग्न चित्र पोस्ट किया गया। ग्रुप के सदस्यों द्वारा जिला जनसंपर्क अधिकारी से हतप्रद एवं अपमानित होकर पूछे जाने पर उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया और न ही नौशाद खान के विरूद्ध वैधानिक या सांगठनिक कार्रवाई की। ग्रुप के सदस्यों के आक्रोश को देखते हुए नौशाद खान उसी रात्रि 9.48 बजे ग्रुप से लेफ्ट हो गए। इससे उनका अपराध समाप्त नहीं हो जाता। मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने एवं संगठनात्मक कार्रवाई हेतु शिकायत पत्र की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष कोरबा को भी प्रेषित की गई है।

Spread the word