December 23, 2024

रंगदारी टैक्स पर चला पुलिस का डंडा

News action editor
कोरबा । कोरबा में रंगदारी टैक्स के कारण कई व्यवसायी व प्रष्ठिान संचालक पलायन का रूख करने लगे थे। ऐसे में जब रंगदारो पर पुलिस का डंडा चला तो रंगदारी टैक्स वसूली में रोक सी लग गई। पुलिसिया दहशत के बीच सीएम भूपेश बघेल के कानून का राज वाले बयान में रंगदारों की हिम्मत और भी तोड़ दी। रंगदारी टैक्स पर रोक लगाने का श्रेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण को जाता है। अब देखना होगा कि आगे इस मामले में पुलिस क्या एक्शन लेती है ताकि जिले से पूरी तरह रंगदारी टैक्स का नामोनिशान मिट सके।

Spread the word