November 23, 2024

मुंबई की मेयर का विवादित बयान, कहा- कुंभ से लौट रहे लोग प्रसाद में कोरोना बाटेंगे

मुम्बई से नरेन्द्र मेहता

मुंबई 17 अप्रेल: देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच हरिद्वार के महाकुंभ को लेकर सियासत तेज हो गई हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत के बाद अब मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है. मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि जो लोग कुंभ मेले से लौट रहे हैं, वो प्रसाद में कोरोना बांटेंगे.

मीडिया से बात करते हुए मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि कुंभ में बड़ी संख्या में लोग स्नान को गए थे, जोकि अब अपने-अपने राज्य वापस लौट रहे हैं. ये लोग अब अपने-अपने राज्यों में प्रसाद के रूप में कोरोना बांटने का काम करेंगे. मेयर ने कहा, ‘इन सभी को अपने खर्च पर क्वारंटीन हो जाना चाहिए. मुंबई में भी हम ऐसा ही करने के बारे में सोच रहे हैं.’
मेयर ने दावा किया कि मुंबई में 95 प्रतिशत लोग कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं. केवल 5 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं, जो नियम नहीं मान रहे हैं. ऐसे लोग दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह की स्थिति है, उसको देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन पर विचार किया जाना चाहिए.

इससे पूर्व बड़बोले शिवसेना सांसद संजय राउत अपनी सरकार की नाकामियों का ठीकरा बाहरी लोगों और हरिद्वार में चल रहे कुंभ पर फोड़ते नजर आए। लेकिन, संजय राउत ने अपनी बात और अपने राज्य के बेकाबू होते हालात से सबक नहीं लिया और कर्नाटक में रोड शो करने चले गए।

संजय राउत ने कर्नाटक के बेलगाम में अपनी पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में बड़ा रोड शो किया। राउत ने प्रत्याशी शुभम शेलके के लिए प्रचार किया और इसमें भारी भीड़ जुटी। यहां शिवसेना ने ‘महाराष्ट्र एकीकरण समिति (MES)’ के उम्मीदवार को समर्थन दे रखा है।सोशल मीडिया पर लोगों ने संजय राउत के दोहरे रवैये पर निशाना साधा है। लोगों ने राउत से पूछा कि क्या उनकी रैली से कोरोना नहीं फैलेगा? एक तरफ वो कुंभ पर सवाल दाग रहे हैं, दूसरी तरफ खुद रैली कर रहे हैं। जबकि कुंभ में हिस्सा लेने के लिए कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट ज़रूरी है और वहाँ सारे दिशा-निर्देशों के पालन के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, लेकिन राउत दूसरों को प्रवचन दे रहे हैं।

Spread the word