November 23, 2024

कोरोना रोकथाम के लिए बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक विकास निधि से दी 35 लाख की स्वीकृति

रायपुर 17 अप्रैल : कोरोना की अनियंत्रित स्थिति को देखते हुए उसके रोकथाम व व्यवस्थाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक विकास निधि से जिला चिकित्सालय रायपुर को ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर व कोरोना से संबंधित अन्य डिवाइस की खरीदी के लिए 35 लाख रुपया की स्वीकृति दी है.

विधायक बृजमोहन ने कलेक्टर रायपुर व जिला योजना अधिकारी को प्रेषित पत्र में वर्ष 2021-22 के विधायक क्षेत्र विकास निधि से 25 लाख रुपया वेंटिलेटर ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य कोरोना नियंत्रण डिवाइस की खरीदी हेतु व एक अन्य पत्र में इसी वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपया शासन द्वारा स्थापित आइसोलेशन सेंटर के भोजन व अन्य व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग को जारी करने के लिए लिखा है।

अग्रवाल ने पिछले वित्तीय वर्ष में भी अस्पताल में कक्ष निर्माण, कोरोना से संबंधित सामग्री क्रय करने डॉ. भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल मेकाहारा व जिला हॉस्पिटल को व मास्क के लिए व कोरोना से मृत लोगो के अंतिम संस्कार के लिए सेड निर्माण हेतु लगभग 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है।

Spread the word