November 22, 2024

प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण फैल रहा कोरोना – पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर

कोरबा 01 मई। रामपुर विधायक व पुर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि प्रशासन की लचर व्यवस्था व मरीजो का सर्वे व जांच नही होने से फैल रहा है महमारी । गांवो मे बहुत ज्यादा लोग कोरोना के बिमारी से ग्रसित है किसी को बुखार तो किसी को सर्दी है लेकिन प्रशासन उनका जांच नही करा रही है और जिन लोग का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है उनका नाम गुप्त रखने से जो लोग निगेटिव है वो भी उनके संपर्क मे आने से पॉजिटिव हो रहे है और जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है उन्हे परिवार के अन्य सदस्य जो निगेटिव है या जिनका जांच नही हुआ है उनके साथ रखने से निगेटिव व्यक्ति भी पॉजिटिव हो रहे हैं। सर्विलेंस की टीम जो प्रशासन ने बनाई है वो सही तरीके से काम नहीं कर रही है लेकिन सर्विलेंस की टीम काम कर रही है या नहीं कर रही है इसका सूद लेने तक का समय प्रशासन के पास नहीं है। मै प्रशासन से सिस्टम को ठिक करते हुये पॉजिटिव व्यक्ति का नाम सार्वजनिक करते हुये उन्हे आस पास के स्कुल मे क्वारेंटाईन करे ना कि घर मे रखा जाये और निरंतर कोरोना पॉजिटिव मरीज जो आइसोलेट है या क्वारेंटाईन है उसकी निगरानी कराये तब कोरोना मरिज की संख्या कम होगी और कोरोना पर रोकथाम किया जा सकेगा ।

Spread the word