November 22, 2024

सिखों की सेवाभाव को सलाम:गुरुद्वारा में 200 बिस्तरों का खोला गया कोरोना केयर सेंटर, की गयी ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत

■ जहां होती है सरकारें फेल, वहां होता है शुरू सिखों का खेल.

नईदिल्ली 3 मई: कोरोना मरीजों को अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहा है। आक्सीजन की भी समस्या है। अस्पतालों में आक्सीजन की कमी हो रही है। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को भी आक्सीजन नहीं मिल रहा है। लोग कई गुना ज्यादा दाम देकर आक्सीजन सिलेंडर खरीद रहे हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी)ने हाथ बढ़ाया है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने कोरोना पीड़ितों और अन्य जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही मरीजों के इलाज की भी व्यवस्था कर रही है।इसके लिए गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में दो सौ बिस्तरों का कोरोना केयर केंद्र बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही गुरुद्वारा दमदमा साहिब में आक्सीजन लंगर की शुरुआत की गई हैं.इस लंगर में जरूरतमंद लोगों को आक्सीजन प्रदान की जा रही है। दो मई से गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब स्थित भाई लक्खी शाह हाल में दो सौ बिस्तर वाला कोरोना केयर केंद्र की शुरुआत कर दी गई है। कमेटी को अमरीका द्वारा एक सौ कंसंट्रेटर भेजे गए हैं। उम्मीद है जल्द कमेटी को मिल जाएंगे जिसके बाद आक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी।

Spread the word