November 25, 2024

परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में कोविड मरीजों की सेवा

कोरबा 13 मई। अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम का प्राकट्य पर्व मनाया जाएगा। इससे पहले इसके उपलक्ष्य में सर्वब्राम्हण समाज कोरबा ने अपने सामाजिक सरोकार प्रदर्शित करते हुए कोविड मरीजों की सेवा का संकल्प लिया। इसके अंतर्गत ईएसआईसी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे 150 मरीजों के दोपहर भोजन की व्यवस्था महेन्द्र शर्मा इमलीडुग्गू, निर्मला दुबे सिचाई कालोनी और संतोष मिश्रा निहारिका द्वारा की गई।

इसी दिवस 150 कोविड मरीजो के जलपान के लिए केडी मारवाड़ी ब्राम्हण महिला समिति द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। बताया गया कि इसी दिन 90 मरीजों के लिए जलपान की व्यवस्था सर्वब्राम्हण समाज के कई सदस्यों ने की है। इससे पहले समाज द्वारा अलग-अलग दिवस को ईएसआईसी और दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए पोषण आहार का प्रबंध कराया जा चुका है। समाज ने आगे भी यह काम जारी रखने के साथ सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने और अपने घर लौटने की कामना ईश्वर से की है।

Spread the word