December 23, 2024

कोविड ड्यूटी से बनाई दूरी, कई शिक्षकों को नोटिस जारी

कोरबा 13 मई। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तर पर अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन कई लोग इसमें लापरवाही बरत रहे हैं और कोविड ड्यूटी से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे एक दर्जन शिक्षक एवं कर्मचारियों का एसडीएम कटघोरा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों में जवाब देने को कहा है। अनुपस्थित कर्मचारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनके विरूद्ध सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा में पदस्थ व्याख्याता श्रीमती रेणु जैन, हाइस्कूल जुराली के जगमोहन सिंह कंवर, माध्यमिक शाला दर्री की शिक्षिका श्रीमती मीना साहू, जेंजरा की श्रीमती स्वाती शर्मा, प्राथमिक शाला स्याहीमुड़ी के सहायक शिक्षक श्रीमती अनुभूति मिश्रा, हुंकरा के श्रीमती पिंकी श्रीवास, शिक्षक अशोक साहू, श्रीमती कंचन बाला मोरे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अंजना गुप्ता, श्रीमती मीना एवं आरएचओ श्रीमती अंजनी डिक्सेना की ड्यूटी कोविड.19 के कार्यों का निर्वहन किये जाने हेतु कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, एक्टिव सर्विलेंस टीम, दवाई वितरण एवं आवश्यक सामाग्रियों की उपलब्धता हेतु एसडीएम कार्यालय से लगाई गई थी। लेकिन ये लोग ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रह रहे थे। एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस भेजा है और जवाब दो दिनों के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि यदि उपरोक्त कर्मचारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी। एसडीएम द्वारा नोटिस दिए जाने से उन कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है जिनकी ड्यूटी कोविड.19 के कार्यों में लगाई गई है लेकिन इससे लगातार दूरी बनाए हुए हैं। एसडीएम ने कहा है कि ऐसे लोगों पर भी शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।

Spread the word