January 14, 2025

बेवजह लाइन काटने की बात कहकर बिजली ऑपरेटर की पिटाई

शराब के नशे में व पुरानी रंजिश के चलते मारपीट के तीन मामले में जुर्म दर्ज
कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा सब स्टेशन में कार्यरत बिजली आपरेटर की तीन लोगों ने बेवजह लाइन काटने की बात कहकर मारपीट की। उभयपक्षों की रिपोर्ट पर मामले में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है। शराब के नशे में व पुरानी रंजिश के चलते मारपीट के तीन मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
ग्राम कटोरी नगोई निवासी महेन्द्र सिंह पुलस्त जटगा सब स्टेशन में बिजली ऑपरेटर है। 19 अप्रैल को सिरकी निवासी रामश्रय जायसवाल, रमेश जायसवाल व प्रियांशु जायसवाल ने उसके क्षेत्र की बिजली काटने को लेकर विवाद किया। इसके बाद तैश में आकर तीनों ने बिजली ऑपरेटर की पिटाई कर दी। इधर रामाश्रय जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि बिजली ऑपरेटर महेन्द्र सिंह ने उसे कटोरी नगोई बुलाकर मारपीट की है। मामले में पुलिस ने काऊंटर केस दर्ज किया है। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम झोरा में पुरानी रंजिश को लेकर विष्णु दास व भागवत चौहान ने गांव के ही देवेन्द्र कुमार गांड़ा की पिटाई कर दी। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पीडिया में शराब के नशे में दो लोगों ने ग्रामीण से मारपीट की। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। पीडिया करतला में कुमान सिंह राठिया रहता है। गांव के ही मोहन राठिया व मूरित राठिया शराब के नशे में अपशब्द कह रहे थे। जिसे माहौल खराब नहीं करने की नसीहत कुमान सिंह ने दी तो विवाद हो गया। इसके बाद मोहन व मूरित ने एक राय होकर उसकी पिटाई कर दी। इसकी शिकायत करतला थाना में की गई। पुलिस ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ धारा 294, 323, 34 के तहत कार्रवाई की है।

Spread the word