December 23, 2024

बिना मास्क लगाए बेवजह घूमने निकले 6 लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई

कोरबा। लॉकडाउन में घर से बाहर निकलते समय मॉस्क लगाना अनिवार्य किया गया है। बेवजह घूमने पर भी प्रतिबंध है। इसके बावजूद लोग यह बात समझ नहीं रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कोतवाली पुलिस ने बिना मॉस्क लगाए शहर के बुधवारी बाजार में घूमते पाए जाने पर राजू पटेल, पंप हाऊस मैग्जीन भांठा में शंभू दास, कार में घूमने निकले ए मसीह व अभिषेक मसीह और पोड़ीबहार चौक के पास श्रीराम साहू को पकड़ा है। इनके खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत कार्रवाई की है।

Spread the word