December 24, 2024

326 पंचायत सचिव ने 1 दिन का वेतन दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में

कोरबा .कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में फिर से 19 दिन का लॉक डाउन साथ ही इस महामारी से निपटने के लिए हर कोई अपने अपने स्तर पर प्रधानमंत्री राहत कोष वह मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद कर रहे हैं इस कड़ी में जिले के पंचायत सचिव ने भी मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है और जिले के 326 पंचायत सचिवों ने अपने 1 दिन का वेतन ₹227000 मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है बताया जाता है कि जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस जयवर्धन के निर्देशन को मार्गदर्शन में जिला पंचायत सचिवों द्वारा 1 दिन का वेतन कटौती के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोरबा को पत्र लिखा गया था जहां से सहमति मिलने के बाद जिले के 326 पंचायत सचिव ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा व सचिव संघ के अध्यक्ष ने सभी सचिव जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में अपना 1 दिन का वेतन दिया है इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया है.

Spread the word