December 23, 2024

जन्मदिन पर मासूम बच्ची को पुलिस Uncle से मिला ऐसा उपहार, जिंदगीभर रहेगा याद

Bilaspur.
कोरोना संक्रमण के इस दौर में पुलिस आमजन तक पहुंच गई और उनकी ड्यूटी से हटकर मानवीय पहलु को लेकर किए जा रहे काम की सराहना भी होने लगी है। ऐसे ही एक बच्ची के जन्मदिन मनाने उसके घर पहुंची पुलिस अफसरों ने उन्हें नायाब तोहफा दिया है, जिसे मासूम बच्ची जीवन भर याद रखेगी। पुलिस अफसरों ने बच्ची की पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाया है।दूसरे चरण के लॉकडाउन में पुलिस शहर के बच्चों का जन्मदिन मनाने उनके घरों तक पहुंच रही है। शुक्रवार को कोतवाली सीएसपी निमेश बरैया, टीआइ कलीम खान गोलबाजार-गोंडपारा में पहुंची, जहां एक बच्ची का जन्मदिन था।दरअसल, बच्ची के पापा वाहन चालक है और वह साथ में नहीं रहते। बच्ची अपनी मां के साथ नानी के यहां रहती है। सीएसपी बरैया व टीआइ खान ने बच्ची से पूछताछ की। तब उनके आर्थिक हालातों का पता चला। लिहाजा, जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे पुलिस अफसरों ने बच्ची को केक व गिफ्ट दिए। इसके साथ ही उन्होंने बच्ची की बारहवीं तक की पढ़ाई का खर्च वहन करने की बात कही।

पुलिस अफसरों ने बच्ची के मम्मी से कहा कि इसकी पढ़ाई, पुस्तक, कॉपी, यूनिफार्म वगैरह की जिम्मेदारी पुलिस की है। इस अनोखे तोहफे से मासूम बच्ची अनजान है, लेकिन उसकी मां काफी खुश है। उस बच्ची को तोहफे की याद जीवन के उस दौर में आएगी, जब वह दुनिया को समझने लगेगी। बहरहाल, मासूम बच्ची अपनी जन्मदिन पर पुलिस अफसर व जवानों को अपने बीच पाकर खुशी से झूमती रही।

Spread the word