November 22, 2024

महिला पतंजलि योग समिति के वर्चुअल शिविर में कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 25 मई। महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के वर्चुअल सह योग प्रशिक्षण शिविर में कोरोना महामारी पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार उत्तराखंड के आजीवन सदस्यए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने कोरोना के संक्रमण के फैलने कारण एवम उनसे बचाव तथा सावधानियों के विषय मे शिविर में शामिल माताओ एवं बहनों को बताते हुये उन्होंने इम्म्युनिटी के कमजोर होने को इससे संक्रमित होने का बड़ा कारण बताया। साथ ही इम्म्युनिटी को बढ़ाने के लिये डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने आहार, विहार एवं विचार को सही रखने पर जोर देते हुये कहा की हम अगर अपने आहार, विहार एवं विचार को ठीक रखेंगे तो कोरोना के साथ ही अन्य सभी संक्रामक रोगों से संक्रमित होने से बच सकेंगे। साथ ही सभी को वैक्सीनेशन करवाने के लिये प्रेरित करते हुये इससे जुड़ी भ्रांतियों दूर करते हुये उससे संबंधित शंकाओं का समाधान किया।

वर्चुअल कार्यक्रम में रायगढ़ जिला सोशल मीडिया प्रभारी योग शिक्षिका सपना यादव के द्वारा आसन-प्राणायाम के बारे में बताते हुए सोशल मिडिया की जानकारी दी जिसमें कोलाज बनाना, मेसेज के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु इसके प्रचार के लिये सोशल मीडिया का किस तरह से उपयोग किया जा सकता है इस विषय पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में योग शिक्षिका शैलेन्द्री आर्य द्वारा सामूहिक हवन कराया गया इस विषय पर राज्य सोशल मीडिया प्रभारी गीतांजलि पटनायक द्वारा इस कोरोना काल में योग और हवन कितना आवश्यक है, इसके बारे में सभी को बताते हुये इसके महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी को सप्ताह में कम से कम एक दिन हवन जरूर करने के लिये कहा।

इस वर्चुअल कार्यक्रम में पतंजलि महिला योग समिति की छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी सुश्री जया मिश्रा, सह राज्य प्रभारी गंगा अग्रवाल, राज्य सोशल मीडिया प्रभारी गीतांजलि पटनायक, योग शिक्षिका सूर्यकांता कश्यप, ममता साहू, सपना यादव, शैलेन्द्री आर्य, शर्मिला नायक, हेमलता, नीलम गोयल एवं पूजा पांडेय के अलावा बड़ी संख्या में सह योग प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रही माताएं एवं बहने विशेष रूप से उपस्थित रही।

Spread the word