November 21, 2024

जैवविविधता विषय पर चित्रकला में 220 विद्यार्थियों ने लिया भाग

कोरबा 25 मई। जिला के शिक्षकों की अगुवाई में गठित राज्य स्तरीय आनलाइन शिक्षक समूह ने राज्य स्तरीय विद्यार्थियों के समूह के बीच वर्चुअल माध्यम से जैवविविधता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला सहित राज्य के अन्य जिले के कुल 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया चित्रकला में 50 निबंध लेखन में 45 और स्लोगन लेखन में 25 विद्यार्थियों ने सहभागिता किया भाग लिया।

इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में वैशाली कुर्रे प्रथम, रीतेश कक्षा दसवीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुसमुंडा द्वितीय, रानू सुर्यवंशी कक्षा बारहवीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बल्गीखार, तनु देवांगन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जमनी पाली तृतीय स्थान पर रही । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम नीतू कक्षा बारहवीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, द्वितीय कुसुम कक्षा बारहवीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुसमुंडा, तृतीय ज्योति लहरे कक्षा बारहवीं आदर्श नगर कुसमुंडा । स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम अंजली शासकीय शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुसमुंडा एवं गरिमा राय कक्षा दसवीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जामनगर कांकेर प्रीति स्थान भारती कक्षा बारहवीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुसमुंडा जिला कोरबा तृतीय इशा कक्षा बारहवीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुसमुंडा रहे। कार्यक्रम के निर्णायक एवं अतिथि गुलाब सिंह बंजारे व्याख्याता जांजगीर, दुर्गेश वैश्य व्याख्याता कबीरधाम, केके कश्यप व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनेसर जांजगीर रहे। कार्यक्रम का आयोजन राकेश टंडन व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा, प्रभा साव व्याख्याता स्याहीमुडी ए राजेश नवरंग शासकीय हाई स्कूल उडता, घनश्याम प्रसाद भास्कर, शासकीय हाई स्कूल पटाडी, डा भावना बैरागी शासकीय कन्या स्कूल राजनांदगांव, मनीष अहीर व्याख्याता शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े मुरमा जगदलपुर, शशि पाठक व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर ने किया।

Spread the word