December 23, 2024

72 घंटे से बिजली ठप्प, दर्जन गांवों में अंधेरा

Exif_JPEG_420

कोरबा, । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। करतला विकासखंड के कुदमुरा क्षेत्र में बीते तीन दिनों से बिजली पूरी तरह ठप्प है। 72 घण्टे बाद भी बिजली बहाल नहीं हो सकी है। कुछ गावों में चंद घण्टे के लिए बिजली आई थी लेकिन बारिश की वजह से फिर बन्द हो गई। ग्रामीणों की मानें तो बिजली बन्द करने की कोई वजह नहीं है, बेवजह बिजली बंद की जा रही है। पिछले तीन दिनों से बिजली सप्लाई बंद है और लगातार बिजली गुल होने से ग्रामवासियों खासकर विद्युत आधारित उपकरणों का उपयोग करने वाले कृषकों, ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि विद्युत विभाग के अधिकारी बिजली बहाल कराने गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दे रहे हैं। गौरतलब है कि रायगढ़ जिले के हाटी सब स्टेशन से कुदमुरा क्षेत्र में बिजली की सप्लाई होती है जहां आपरेटरों द्वारा बेवजह बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है। ग्रामीणों ने क्षेत्र के लिए पृथक बिजली व्यवस्था करने की भी मांग की है ताकि पड़ोसी जिले पर निर्भरता खत्म हो और किसी तरह के व्यवधान पर संधारण का कार्य सहजता से हो सके।

Spread the word