December 23, 2024

बेवजह घूमने निकले चार लोगों पर कार्रवाई

कोरबा। लॉकडाउन में घरों से बाहर निकलने से मना किया गया है। तय समय पर ही परिवार के एक सदस्य को जरूरी सामानों की खरीदी करने बाहर निकलने की छूट दी गई है। बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। मानिकपुर चौकी पुलिस ने आम रोड पर बेजवह घूमते पाए जाने पर कृष्णा नगर निवासी विशाल पांडेय पिता चैतन्य पांडेय, किशोर सिंह पिता भरत सिंह, रूप लाल कोशले पिता नेपाल कोशले पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इसी चौकी क्षेत्र के मुड़ापार आम रोड पर स्कूटी से घूमते शैलेन्द्र दीप उर्फ माना को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ करने पर वह बहानेबाजी करने लगा। सभी के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए धारा 144 प्रभावशील है। लॉकडाउन घोषित है। 3 मई के बाद लॉकडाउन के तीसरे चरण में शर्तों के साथ अधिक रियायत मिलने की उम्मीद है। क्योंकि जिले के सभी 28 कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए हैं। अभी एक भी कोरोना पॉजीटिव के नए मामले नहीं मिले हैं।

Spread the word