December 23, 2024

भरभराकर गिरी छत ,बाल-बाल बचे सीएसईबी कर्मी के परिजन

कोरबा। सीएसईबी कोरबा पूर्व की आवासीय कालोनियों के अनेक मकान जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं जिनकी समय-समय पर मरम्मत नहीं होने और आवेदन, सूचना देने के बाद भी सुधार की ओर ध्यान नहीं देने का खामियाजा किसी न किसी हादसे के रूप में सामने आता रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टोरेट मार्ग में रेशम विभाग कार्यालय के सामने स्थित सीएसईबी कालोनी के मकान क्रमांक एसएफ-865 के ऊपरी हिस्से का बालकनी तरफ की छत शाम करीब 4.30 बजे भरभराकर गिर पड़ी। संयोगवश जब यह घटना हुई, आसपास कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस मकान में रह रहे सीएसईबी कर्मी के मुताबिक उसने कई बार मरम्मत के लिए आवेदन विभाग को दिया था किंतु कोई भी सुधार कार्य अब तक नहीं कराया जा सका।

Spread the word