पावर सेक्टर लिखे वाहनों की जांच की जरूरत
कोरबा । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने जारी लाॅक डाउन में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी है । नियम का पालन कराने पुलिस व प्रशासनिक अमला मुस्तैद है । रेड से आरेंज जोन में आ चुके कोरबा को अब ग्रीन जोन में लाने की कवायद चल रही है । इन तमाम कवायदों पर पानी फेरने वाले भी कम नहीं हैं । कहीं सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है तो कोई बिना मास्क लगाए घूमकर अपने साथ साथ दूसरों को भी खतरे में डालने का काम कर रहे हैं । ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कार्रवाई से बचने तिकड़म जुटाने में भी कम नहीं है । आवश्यक सेवा में शामिल पावर सेक्टर के नाम का बेजा इस्तेमाल कर वाहनों में बेवजह घूमे जाने की बात भी सामने आ रही है ।यही वजह है कि सड़क में ऐसे वाहनों की भरमार नजर आती है । जबकि ऐसे पावर सेक्टर लिखे वाहनों की जांच की जरूरत महसूस की जा रही है । बताया जा रहा है कि जांच में ऐसे कई लोगों पर कार्रवाई हो सकती है जो पावर सेक्टर का पावर दिखा कर इस तरह की हरकत कर रहे हैं ।