December 23, 2024

अवैध परिवहन पर डम्पर जप्त

कोरबा, । कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश में चल रहे लॉक डाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के अवैध तरीके से परिवहन पर आज विशेष टास्क फोर्स ने दीपका के सरईसिंगार क्षेत्र में कार्यवाही की है। कोल परिवहन में लगे डम्पर को जप्त कर चालक के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की गई है।
आज सुबह दीपका क्षेत्र के हरदीबाजार रोड पर डम्पर क्रमांक सीजी-10 ए के 9249 से श्रमिकों को उतरता देख टास्क फोर्स के अधिकारियों ने पूछताछ की और मजदूरों के अवैध परिवहन पर डम्पर को जप्त कर लिया। इस डम्पर में लगभग 15 मजदूर सवार थे जो झारखंड के पलामू जिले के निवासी हैं और हैदराबाद में काम कर रहे थे। काम बंद हो जाने से यह सभी मजदूर अपने घरों के लिए निकले थे। कोल परिवहन वाले वाहन में इन मजदूरों को सवार कर अवैध तरीके से परिवहन करने, कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन करने तथा संक्रमण फैलने की आशंका से महामारी अधिनियम के उल्लंघन पर यह कार्यवाही की गई है। सभी मजदूरों को सरईसिंगार सड़क से बस में बैठाकर आईटी कालेज झगरहा भेजा गया है, जहां से उन्हें झारखंड सरकार द्वारा भेजी गई बसों से पलामू उनके घर भेज दिया गया। जानकारी मिली है कि बिलासपुर निवासी रोहित कुमार जैन के उक्त डंपर वाहन को एसईसीएल द्वारा भी कोल परिवहन से हटाकर ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान टास्क फोर्स के प्रभारी अधिकारी संजय मरकाम, कार्यपालिक दण्डाधिकारी शशिभूषण सोनी एवं पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के जिले में घुसने की संभावित सड़कों एवं जगहों पर 21 चेक पोस्ट स्थापित किये हैं जिन पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारी लगातार निगरानी में लगे हैं।

Spread the word