November 22, 2024

डीपीएम कोरबा के द्वारा शिक्षक से अभद्र व्यवहार.. शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने की कार्यवाही की माँग

कोरबा 02 जून। शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कोरबा जिले में कार्यरत शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर, सीएमओ एवं डीईओ को ज्ञापन सौंपा गया । शिकायत में बताया गया कि कोविड-19 में सेवा दे रहे शिक्षक आरके राठौर, एक्टिव सर्विलेंस सर्वे दल प्रभारी हसदेव क्रमांक 2, को जिला स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम पद्माकर शिंदे द्वारा अमानवीय व्यवहार करते हुए फोन से गाली गलौज, रे बे साले ऐसे अभद्र शब्दों का प्रयोग कर नौकरी खा जाने की एवं जेल भिजवा देने की धमकी दी गई, जिससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है ।

विवादित फोन कॉल

शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने अपने शिकायती पत्र में उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए लिखा है कि ऐसे अभद्र व्यवहार करने वाले डीपीएम के खिलाफ यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती है तो पूरे कोरबा जिला के शिक्षक, कोविड 19 अथवा स्वास्थ्य विभाग से संचालित किसी भी योजना में सहयोग नहीं करेंगे व शिक्षक के स्वाभिमान को बचाने के लिए सत्याग्रह, आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

प्रतिनिधि मंडल में सुरेश द्विवेदी , ओमप्रकाश बघेल, तरूण सिंह राठौर, जे पी कोसले, जे आर महेश्वरी , एम एस राठिया, टी आर कुर्रे, विपिन यादव, विनय शुक्ला, विष्णु पटेल , बी डी वैष्णव, आर के राठौर, सुभाष डडसेना जे पी पात्रे आदि भारी संख्या में शिक्षक कोविड 19 गाईड लाईन के पालन करते हुए उपस्थित रहे।

Spread the word