December 23, 2024

घूस लेते बीसीसीएल कर्मी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार


धनबाद.एक तरफ कोरोनवायरस को लेकर जिले में लॉकडाउन से बंदी है. वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने घुस लेते हुए कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा है । मामला बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया से जुड़ा है । आपको बता दें कि सीबीआई की टीम ने एरिया क्लर्क भूतेश्वर साव को 10 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है । बताते चले कि उक्त घूस पेंशन और पीएफ के निकासी के एवज में लिए जा रहे थे । बताया जा रहा है कि एरिया क्लर्क ने रिटायर्ड कोलकर्मी द्वारिका मंडल से पेंशन और पीएफ के पैसे की निकासी के एवज में उसने 25 हजार की मांग की थी ।

Spread the word