December 23, 2024

तीन विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आयेंगे कोरबा के 135 प्रवासी श्रमिक

*मुंबई, पूणे तथा बैगलूरू से 19, 21 व 22 मई को बिलासपुर पहंुचेंगी गाड़ियां*
*प्रवासी श्रमिकों को कोरबा लाने जिला प्रशासन ने की तैयारी, सभी को 14 दिन क्वारेंटाईन में रखा जायेगा*
कोरबा /मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से कोरोना वायरस के कारण जारी लाॅक डाउन के दौरान अन्य प्रांतों में फंसे कोरबा जिले के लगभग 135 प्रवासी श्रमिक तथा अन्य लोग तीन विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आने वाली 19, 21 व 22 तारीख को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचेंगे। बिलासपुर से सभी को विशेष बसों द्वारा कोरबा लाया जायेगा एवं निर्धारित स्वास्थ्य परीक्षण तथा स्क्रिनिंग के बाद 14 दिन के संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा जायेगा। इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले किसी भी श्रमिक से किराया या अन्य कोई भी राशि नहीं ली जायेगी। रवाना होने से पहले सभी लोगों का स्टेशनों पर मेडिकल चेकअप किया जायेगा तथा किसी भी कोविड-19 लक्षण वाले व्यक्ति को यात्रा नहीं करने दी जायेगी।
जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी श्री अजय उरांव ने आज यहां बताया कि महाराष्ट्र के मुंबई से 20 तारीख को श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन से छत्तीसगढ़ के लगभग एक हजार 390 श्रमिक वापस लौटेंगे जिनमें से 25 कोरबा जिले के भी हैं। इसी प्रकार 18 मई को महाराष्ट्र के पूणे से एक हजार 324 श्रमिकों को लेकर अन्य स्पेशल गाड़ी चलेगी और 19 मई को बिलासपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में पूणे में फंसे कोरबा के तेरह श्रमिक वापस आयेंगे। 21 मई को बैंगलूरू से एक हजार 481 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन बिलासपुर के लिए रवाना होगी जिसमें कोरबा के 97 श्रमिक वापस आयेंगे। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से इन सभी श्रमिकों को कोरबा लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त बसें तथा प्रशासनिक टीम भेजी जायेगी। जिले की मेडिकल टीम भी बिलासपुर स्टेशन पर मौजूद रहेगी तथा आने वाले सभी श्रमिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जायेगी। कोरबा आने के बाद सभी को 14 दिनों के संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा जायेगा।

Spread the word