December 23, 2024

पहले किया मोबाइल पार, अब मांग रहा पैटर्न लॉक का कोड

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र में निवासरत शिक्षक के मकान से मोबाइल पार कर चोर द्वारा पैटर्न लॉक खोलने कोड की मांग की जा रही है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम तरदा निवासी आत्माराम खूंटे जोगीपाली स्कूल में शिक्षक है। 12 मई की रात्रि मोबाइल को सिरहाने में रखकर आत्माराम सो गया था। सुबह उठने पर उसे मोबाइल गायब मिला। उक्त मोबाइल नंबर पर जब फोन किया गया तो चोर ने फोन रिसीव करते हुए पैटर्न लॉक खोलने का कोड मांगा। पैटर्न लॉक कोड देने से मना करते हुए आत्माराम ने मोबाइल वापस करने कहा, लेकिन जब तक पैटर्न लॉक कोड नहीं मिल जाता तब तक मोबाइल वापस करने से इनकार किया जा रहा है। मामले में आत्माराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Spread the word