December 25, 2024

पहली बारिश में ही बह गई PMGSY की सडक़

कोरबा 15 जून। करोड़ों रुपए की लागत से बनी PMGSY की सडक पहली बारिश में ही बह गई. पोंडी उपरोड़ा विकास खण्ड अंतर्गत गुरसियां से जड़गा तक बनाई गई सडक़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. एक साल में ही सडक़ की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि मानसून की पहली बारिश में ही दमऊ कुंडा के पास बना पुल और सड़क बह गए है और और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. जिसने पुल और सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है.

मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि सडक़ बनाते समय गुणवत्ता का ठेकेदारों ने ध्यान नहीं रखा, वहीं अधिकारियों ने भी काम की गुणवत्ता जांचने के लिए समय नहीं निकाला. इसी के बदौलत सडक़ आओ पुल की एक साल में ही गुणवत्ता की पोल खोल रही है. यहां बताना लाजमी होगा कि करोड़ो की लागत से गुरसियां से जड़गा तक 2020 में सडक़ प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में बनाई गई थी.

वहीं, सडक़ों में पड़ रही दरारों के साथ ही सडक़ दबने को लेकर अंचल के ग्रामीण भी बहुत ज्यादा नाराज हो गए हैं. गरामीनों का साफ आरोप है कि गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए सडक़ का निर्माण किया गया है, इसी के चलते ही समय से पहले सडक़ और पुल दोनों भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए. मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने जांच करवाए जाने की मांग करते हुए लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है.

मामले में गांव के सरपंच के साथ ही अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि करोड़ो की लागत से निर्माण हुआ सडक़ पहली बारिश भी झेल नहीं पाया. मामले में ग्रामीण बताते हैं कि ठेकेदार ने निर्माण के दौरान गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा. ग्रामीणों के मुताबिक सडक़ निर्माण के दौरान डब्लूबीएम करते समय ठेकेदार ने ठीक तरह से रोलर भी नहीं चलाया.

गुरसियां से जड़गा रोड़ दमऊ कुंडा के पास बह जाने से आवागमन पूरी तरह रुक गया है जबकि इस रोड से पसान, पेंड्रा तक के लिए वाहन चलते हैं लेकिन सड़क के भ जाने से इस रोड में आवागमन करने वालों को बड़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. साल भर में सड़क के बह जाने से प्रधानमंत्री सड़क योजना के गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है.

Spread the word