October 7, 2024

अन्य राज्यों से आए राशन कार्डहीन परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो चावल, 1 किलो चना

कोरबा, । राज्य शासन के निर्देशानुसार अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ वापस आये राशन कार्डहीन प्रवासी व्यक्तियों के परिवार के प्रत्येक सदस्य को माह मई एवं जून में 5 किलो चावल एवं 1 किलो चना दिया जाएगा। शासन के निर्देशोंं के परिपालन में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सभापति श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त राहुल देव, अपर आयुक्त अशोक शर्मा की उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली तथा शासन की मंशा के अनुरूप तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम के सभी जोन के अधिकारी-कर्मचारियों को वार्डवार दायित्व दिए जा कर शासन की मंशा अनुसार अन्य राज्यों से आये प्रवासी व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन एवं अन्य प्राप्त स्त्रोतों से जानकारी हासिल कर उन्हें प्रति सदस्य 5 किलो चावल एवं 1 किलो चना देने तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में निगम के डाटा एंट्री आपरेटरों को कार्य का प्रशिक्षण दिया गया तथा 22 मई से ही यह कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। योजना के फार्म निगम के सभी जोन कार्यालय में उपलब्ध हंै, पात्रताधारी हितग्राहियों का फार्मजोन कार्यालय में ही जमा होंगे तथा वहीं पर आनलाईन रजिस्टे्रशन भी डाटा एंट्री आपरेटरों द्वारा किए जाएंगे। हितग्राही का डाटा एंट्री होने पर, उनके मोबाईल पर एक आईडी आएगा, जिसके माध्यम से वह संबंधित राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे। खाद्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि उपरोक्त प्रक्रिया पूरी होने तक नया राशन कार्ड बनना रोक दिया गया है, बाद में नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पुन: चालू की जाएगी।

Spread the word