November 23, 2024

बालको के आबादी क्षेत्र में क्वारेंटाइन सेंटर, हटाने की मांग 0 साईं मंगलम और उत्सव वाटिका को बनाया गया है सेंटर

कोरबा। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जहां बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के अलावा अन्य संक्रमित क्षेत्रों से पहुंचने वालों को क्वारेंटाइन कर रखा जा रहा है। आबादी क्षेत्र में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर आपत्ति जताई जा रही है। इसी क्रम में बालको के वार्ड क्र. 36 इंदिरा मार्केट के साईं मंगलम भवन एवं उत्सव वाटिका भवन को भी क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। सघन रिहायशी एवं व्यापारी क्षेत्र में स्थित इन दोनों भवनों को क्वारेंटाइन सेंटर से मुक्त रखने एवं आबादी क्षेत्र से बाहर सेंटर बनाने की मांग संबंधी ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया है। वार्ड क्र. 36 के पार्षद नर्मदा प्रसाद लहरे, वार्ड 38 के पार्षद तरूण राठौर, वार्ड 39 के पार्षद लुकेश्वर चौहान लुक्की ने कलेक्टर को सौंपे एक पत्र में कहा है कि इंदिरा मार्केट बालको क्षेत्र का प्रमुख व्यापारिक केन्द्र है और अभी कोरोना मुक्त क्षेत्र है, अगर यहां कोविड-19 से संबंधित कुछ पॉजीटिव मामले सामने आते हैं तो संपूर्ण क्षेत्र प्रतिबंधित जोन बना दिए जाएंगे और सभी क्षेत्रवासी इससे प्रभावित होंगे। आग्रह किया गया है कि साईं मंगलम व उत्सव वाटिका के क्वारेंटाइन सेंटर को प्रमुख रिहायशी एवं व्यापारिक क्षेत्र से बाहर कहीं अलग स्थानांतरित किया जाए। इन पार्षदों ने यह भी जानकारी दी है कि बालको क्षेत्र में दर्जन भर बड़े स्कूल, कंपनी के अनेक हॉस्टल और खाली पड़े अनेक मकान हैं, जिन्हें क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा सकता है।

Spread the word