November 23, 2024

सफाई का जिम्मा एक दूसरे पर थोप रहे एसईसीएल और नगर निगम

कोरबा 27 जून। एसईसीएल बांकीमोंगरा आवासीय परिसर में विभिन्न क्षेत्रों में कचरा के ढेर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति साफ सफाई नहीं होने से निर्मित हो रही है। दरअसल सफाई की जिम्मेदारी एसईसीएल और नगर निगम एक दूसरे पर थोप रहे हैं। इसके चलते जनता परेशान हो रही है।

विधानसभा क्षेत्र कटघोरा और नगर निगम के अंतर्गत आने वाले बांकीमोंगरा में एसईसीएल के कर्मचारियों के अलावा आम नागरिक निवासरत हैं। लोगों को अलग.अलग स्तर से मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो रही है। एसईसीएल की कालोनियों में साफ सफाई का काम इससे पहले नियमित रूप से होता रहा है। जानकारी के अनुसार लगभग 4 महीने पहले पिछला ठेका समाप्त हो गया है। तकनीकी कारणों से नए ठेके की प्रक्रिया लंबित है और इसी वजह से कार्यादेश नहीं हो सका है। इस चक्कर में एसईसीएल के कर्मचारियों के परिजनों द्वारा आवासों से निकलने वाला कचरा आसपास में ही मजबूरीवश फेंका जा रहा है। इसके चलते जहां-तहां कचरे का ढेर लगता जा रहा है। बरसाती पानी के संपर्क में आने से यहां से दुर्गंध उत्पन्न हो रही हैए जो लोगों की परेशानी में बढ़ोतरी कर रही है। लोगों को इस बात का डर बना हुआ है कि कहीं आने वाले दिनों में महामारी फैल न जाए। लोगों ने ऐतराज जताया है कि वे लोग नगर निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को वोट देते हैं इसलिए साफ सफाई के मुद्दे पर एसईसीएल पर जिम्मेदारी थोपने के साथ संबंधित लोग नहीं बच सकते। एसईसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि सफाई व्यवस्था को ठीक करने का काम दो दिन के भीतर कर लिया जायेगा। इसके लिए निर्देश दे दिये गये है।

Spread the word