December 25, 2024

कोयला कंपनी का सामान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 29 जून। कोयला कंपनी एसईसीएल का सामान चोरी करने के मामले में सर्वमंगला चौकी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सामान बरामद किया गया है।

आरोपियों के नाम शंकर बरायी, पुनिया बरायी और आरूल बरायी बताये गए हैं। ये कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतीसागार पारा के निवासी है। पिछले कुछ दिनों से ये चोरी के काम में सक्रिय थे। आरोप है कि एसईसीएल कुसमुंडा की पाईप लाइन की चोरी इनके द्वारा पार की जा रही थी। पुलिस इस बारे में सूचनाएं एकत्रित कर रही थी। चौकी प्रभारी नवलसाय ने बताया कि रात्रि को इस बारे में सूचनाएं मिली। इसके बाद एक इलाके की घेराबंदी की गई और इन आरोपियों को दबोच लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है।

Spread the word