December 24, 2024

ढेंगुरनाला पुल से गिरकर शिक्षिका की मौत

कोरबा 29 जून। बालकोनगर-रिस्दी रिंग रोड स्थित ढेंगरनाला पुल पर हुए हादसे में एक शासकीय शिक्षिका की मौत हो गई। उसकी पहचान संध्या शर्मा पति राजीव शर्मा निवासी सेक्टर-2 बालकोनगर के रूप में की गई है। मृतका का शव मौके से निकाल लिया गया है।

बालकोनगर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि लगभग 12 बजे यह हादसा हुआ। वर्ग-2 शिक्षिका संध्या शर्मा की पदस्थापना शासकीय विद्यालय रजगामार में है। ड्यूटी के लिए वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर निकली थी। ढेंगरनाला पुल से गुजरने के दौरान वह पुल से नीचे जा गिरी। लगभग 18 फीट नीचे गिरने के साथ पत्थर से उसका सिर जा टकराया। यहां से आवाजाही करने वाले लोगों को इसकी जानकारी हुई। कुछ देर के बाद पुलिस पहुंची। उस दौरान उसकी सांसें थम चुकी थी। शिक्षिका के निधन पर शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने शोक जताया है।

Spread the word