November 21, 2024

सावन के पवित्र माह की होगी 25 जुलाई से शुरुआत

भगवान शिव को प्रिय सावन महीना हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है. सावन के महीने में ही कांवड़ यात्रा निकलती है. सावन माह में ही सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. ये दिन मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला कहा गया है.

यह महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. यही कारण है कि इस समय में भगवान शिव का पूजन विशेष फलदायी होता है. सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. खासतौर से सावन के सोमवार को की गई पूजा, व्रत, उपाय तुंरत फल प्रदान करने वाले कहे गए हैं. भगवान शिव और मां पार्वती की एक साथ पूजा करने से सौभाग्य का वरदान मिलता है. आर्थिक कष्ट दूर हो जाते हैं.

हिन्दू पंचांग का यह पांचवां महीना होता है. इसे श्रावण माह के नाम से भी जाना जाता है. इस साल सावन का पवित्र महीना 25 जुलाई 2021 से प्रारंभ होगा. जो 22 अगस्त 2021 को समाप्त होगा.

इस साल श्रावण मास में 4 सोमवार पड़ेंगे. नोट करें तिथियां-

सावन का पहला सोमवार – 26 जुलाई 2021
सावन का दूसरा सोमवार – 02 अगस्त 2021
सावन का तीसरा सोमवार – 09 अगस्त 2021
सावन का चौथा सोमवार – 16 अगस्त 2021

Spread the word